वलसाड. सुजलाम सुफलाम जल अभियान के अंतर्गत जिले में तालाबों को गहरा करने का काम तेजी से हो रहा है। जिले के कपराडा तहसील के जोगवेल, मांडवा और कपराडा में चल रहे कामों का वन एवं आदिजाति विभाग के राज्य मंत्री रमणलाल पाटकर ने निरीक्षण किया। सुजलाम सुफलाम योजना के अंतर्गत चेकडेम नया बनाने, गहरा करने, नहर की सफाई समेत कई काम शुरु किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बताया कि सुजलाम सुफलाम अभियान के तहत समग्र राज्य में जल संचय के विविध कार्य तेजी से हो रहे हैं। इस काम से बरसात में ज्यादा से ज्यादा पानी का संग्रह होगा और इससे पीने एवं सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता बढेगी, साथ ही भूजल का स्तर भी ऊंचा उठेगा। उन्होंने ग्रामीणों को इस कार्य में उत्साह के साथ जुड़कर श्रमदान द्वारा राज्य सरकार के जलक्रान्ति के प्रयास में सहभागी करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंत्री ने नानापोंढा चेकडेम का डीसिल्टींग कर ज्यादा गहरा करने और मांडवा तालाब को प्रवासन के अंतर्गत लेने की सूचना भी दी। इस अवसर पर तालुका पंचायत प्रमुख रमेश भाई, मामलतदार महेश पटेल, जिला पंचायत सिंचाई विभाग के कार्यपालक इंजीनियर परमार, तालुका विकास अधिकारी, जिला तालुका पंचायत के सदस्य व सरपंच समेत कई लोग उपस्थित थे।