गणित एक ऐसा विषय है, जिसमें कई विद्यार्थी कमजोर होते है और कई विद्यार्थी इस विषय से घबराते एवं डरते भी है. विद्यार्थियों के इसी डर को दूर के दृष्टिकोण से शनिवार को सिलवासा स्थित लायंस इंग्लिश स्कूल परिसर में तीन दिवसीय गणित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इस प्रदर्शनी में स्कूल के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेते हुए गणित संबंधित करीब ५० से अधिक मॉडल प्रदर्शित किया है. विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सहयोग से एक से बढ़कर एक मॉडल इसमें प्रदर्शित किया है. शनिवार को इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर लायंस इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन फतेह ङ्क्षसह चौहान, पी.सी.आर.ए. की टीम, स्कूल प्रिंसिपल, स्टॉफ के साथ ही अभिषेक चौहान सहित अन्य लोग मौजूद थे. जहां ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मोडल का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में सभी को जानकारी दी. मैथ से जुड़े कई मोडल एवं प्रोजेक्ट्स को देखकर उपस्थित लोग प्रसन्न नजर आये. इस संबंध में स्कूल की शिक्षिका ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बच्चों में मैथ का डर रहता है, उन्हें लगता है कि यह गलत हो जाएगा. विद्यार्थियों के इस डर को हटाने के लिए यह गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में ५० मॉडल प्रदर्शित किया गया है और इसके जरिये विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.