दमण : संघ प्रदेश दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली के नये उपपुलिस महानिरीक्षक बी.के. सिंह गुरूवार को दमण पहुंचे. जहां पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पुलिस मुख्यालय में गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद उन्होंने चार्ज संभाला. पदभार संभालने के बाद नये डीआईजीपी बी.के. सिंह ने पुलिस अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की और फिर वह सिलवासा के लिए रवाना हो गये थे.
- पदभार संभालने के बाद पुलिस अधिकारियों से की औपचारिक मुलाकात
बता दें कि संघ प्रदेशों के नये डीआईजी बी.के.सिंह गुरूवार को दमण पहुंचे. मोटी दमण के ढ़ोलर में स्थित वीवीआईपी सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया गया. यहां से वे सीधे पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंचे, जहां उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सलामी लेने के बाद वे अपने चेम्बर में पहुंचे और इंचार्ज डीआईजीपी मेघना यादव से चार्ज लिया. पदभार संभालने के बाद डीआईजी बी.के.सिंह ने पुलिस अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की. इसके बाद प्रशासक को रिपोर्ट करने सिलवासा रवाना हो गये. दमण में प्रभार संभालने के वक्त इंचार्ज डीआईजीपी मेघना यादव, एसपी सेजू कुरूविला, एसडीपीओ शर्मा, नानी दमण थाना प्रभारी पीआई भरत पुरोहित, कोस्टल पुलिस स्टेशन इंचार्ज पीआई सोहिल जिवाणी, ट्रैफिक सेल इंचार्ज पीआई पंकेश टंडेल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी रही. उल्लेखनीय है कि बी.के. सिंह 2003 बैंच के आई.पी.एस. अधिकारी है. बी.के. सिंह दानिक्स अधिकारी के तौर पर दमण-दीव में वर्ष 1999 में बतौर सी.ओ.पी. भी रह चुके है. जिसके बाद उनका वर्ष 2003 के आईपीएस बैच में प्रमोशन हुआ था.