दमण के सोमनाथ क्षेत्र के पास आए इन नाले की हालत सालों से ऐसी ही है यह आवर बात है की इस तस्वीर में यह कुछ ज्यादा ही साफ़ दिखाई दे रहा है. दमण के कई नेताओं आवर अधिकारीयों ने अब तक सेकड़ो सफाई अभियान चलाए और हाथ में झाड़ू तथा कचड़ा लेकर फोटो खिचवाए लेकिन इससे हालत और गंदगी की कितनी तस्वीर बदली है यह तो आप इन तस्वीरों को देख कर अंदाजा लगा सकते है.
वैसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्यों की यदि आप इस गंदगी से बीमार हो भी गए तो आपको सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा भी दी जाएगी यह और बात है की अस्पताल में मिलने वाली सुविधा का पैसा भी सरकार ने आपकी जेब से ही वसूला है, लेकिन यह समझने के लिए आपको क्रांति भास्कर अन्य खबरे भी पढनी पड़ेगी.
Daman safai abhiyaan
फिलवक्त दमण के इस नाले के अलावे और ऐसे कई नाले है जिनकी सफाई अब तक नहीं हुई, जिला पंचायत तथा पंचायत क्षेत्र में आने वाले अन्य विस्तारो का आलम क्या होगा इसका अंदाजा आप जिला पंचायत के अध्यक्ष सुरेशभाई पटेल की कार्यप्रणाली आवर करतूतों पर क्रांति भास्कर द्वारा प्रकाशित अन्य खबरों को पढ़ कर लगा सकते है! शेष फिर.