वापी जीआईडीसी विस्तार के विशाल मेगा मार्ट के सामने रोड पर पार्क की गई ट्रक चोरी का मामला सामने आया जिसको लेकर ट्रक चालक दिनेश गुप्ता ने वापी जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई
वापी के विशाल मेगा मार्ट के सामने गत रोज शाम को ५ बजे ट्रक नंबर एम.एच ३४ ऐ.बी ०५५३ को चोधरी पार्किंग के सामने पार्क की थी उसके बाद ट्रक चालक दिनेश गुप्ता सामान भरने के लिए अपने ट्रांसपोर्ट की ऑफिस विजय रोडलाइंस पर गए थे वह मुंबई से सामान खाली करके वापी आये थे उसके बाद विजय रोडलाइंस की ऑफिस पर जाने के बाद वह खाना खाने के लिए चला गया था उसके बाद रात को ९ बजे के आसपास वह जहा पर ट्रक को पार्क की थी उस जगह पर आकर देखा तो ट्रक नजर नही आ रही थी जिससे तुरत ही आसपास में ट्रक को ढूढने के लिये लग गए हे लेकिन कई धंटो तक ढूढने के बावजूद भी ट्रक का पता नही चलने पर वापी जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत दर्ज करवाने कार्यवाही शुरू की थी ट्रक चाक कहने के मुताबित ट्रक की कीमत अंदाजित १२ लाख रूपये है
उल्लेखनीय है की वापी जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में पिछले कई महीनों से लुट , चोरी , मारामारी के वारदाते बढ़ रही है लेकिन जीआईडीसी पुलिस स्टेशन द्वारा पिछले कई महीनों में एक भी केश को निराकरण करने में निष्फल रही है और वापी जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में कई व्यकित अपने मामले को लेकर पहुचंते है तो पुलिस स्टेशन में हाजिर पी.एस.ओ उनकी शिकायत तक नही लेता और उनको कई दिनों तक इधर उधर गुमाते है वापी जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में पी.आई को केश को निराकरण करने में समय नही मिलता है वह लोगो से निजी अपने कामो के लिए अधिक व्यस्त रहते है
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.