संध प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर वी-के दास का एक वीडियो वायरल हुआ है, इस वीडियो में, डाक्टर वी के दास एक ग्लैमरस गर्ल के साथ ठुमके लगते नजर आ रहे है। डाक्टर वी-के दास के पास, पिछले कई वर्षो से दानह के श्री विनोबाभावे सिविल अस्पताल के अधीक्षक का प्रभार है तथा दानह खाद्य विभाग तथा औषद्धि विभाग के अलावे दानह के कई स्वास्थ्य संबन्धित विभागो की देख-रेख भी डाक्टर दास के पास बताई जाती है अभी कुछ समय पहले ही डाक्टर दास को दानह के साथ साथ दमण-दीव स्वस्थ्य विभाग से संबन्धित कई अतिरिक्त प्रभारों की ज़िम्मेदारी दी गई।
दानह तथा दमण एवं दीव के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य पदो का कार्यभार संभाल रहे अधिकारी का यह वीडियो देखकर, प्रशासन तथा प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में डाक्टर दास पर क्या कार्यवाही करते है यह देखने वाली बात है लेकिन डाक्टर दास के इस वीडियो को देखकर अब जनता के सामने डाक्टर दास का असली चहरा सामने आता नजर आ रहा है वैसे इससे पहले भी डाक्टर दास कई मामलो में जनता के आरोपी रहे है और कई मामलो में डाक्टर दास की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता रहा है, लेकिन यह मामला अलग भी हाए और प्रशासन के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी साबित होता दिखाई दे रहा है। वैसे अब डाक्टर दास पर प्रशासन नियमानुसार क्या कार्यवाही करती है यह तो वक्त बताएगा।
ख़बरे भी अवश्य पढे…
- डाक्टर दास पर “सप्लाई” का आरोप सही या गलत ? इस अधिकारी पर ऐसे आरोप जिनकी वजह से प्रशासन शर्मशार !
- विकास करने का समय है लेकिन विकास के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने का समय नहीं!
- डाक्टर दास का भाजपा सांसद नट्टू पटेल पर गंभीर आरोप! पढिए क्या है पूरा मामला।
- निरक्षण तो नहीं, लेकिन कलेक्सन हेतु अवश्य आते है…. डाक्टर वी-के दास कृप्या दवा दुकानों पर भी ध्यान दे!
- ऊपर से देखने वाले को अंदर का नजर नहीं आता!
- प्रशासक और विकास आयुक्त की नजर में क्या यह एक ही काबिल अधिकारी है?
- एक मेडिकल स्टोर के लाइसेन्स की कीमत सिलवासा में 10000 रुपये!