राहुल तिवारी, पश्चिम बंगाल (आसनसोल): पश्चिम बंगाल राज्य सरकार की कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के उद्देश्य से अगस्त महीने मैं 7 दिनों की लॉकडाउन घोषणा के पहले दिन पाँच अगस्त बुधवार झारखण्ड से लगते हुए सिमा के सालानपुर के रूपनारायणपुर चैक नाक, कल्याणश्वारी नाका एंव कुल्टी थाना क्षेत्र डिबुडीह चैक पोस्ट पर बंगाल पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई । प्रत्येक यात्री वाहनों के जाँच के बाद जरूरी कारणों पर ही बंगाल में प्रवेश दिया गया । वही अन्य सभी जरूरी माल वाहकों वाहनों को की आवाजाही सामान्य ही रही ।