अब दीव छात्रो के अच्छे दिन आ गये…

Diu
Diu

संघ प्रदेश  दीव में शिक्षा के स्तर  को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  दमण एवं दीव और दादरा नगर हवेली के प्रशासक आशीश कुंद्रा, दमण एवं दीव सांसद लालुभाई पटेल  हर सम्भव  प्रयासरत  रहते  है  । अब  दीव छात्रो  के अच्छे दिन आ गये डांगरवाडी – केवडी मे 100 करोड की लागत से एज्युकेशन हब  बनेंगा  । इस  एज्युकेशन हब  मे  आर्टस एव्म  कोमर्स कोलेज, होस्टेल, पोलिटेक्निक कोलेज, साइंस सेंटर, फुड मेनेजमेंट    सेंटर  पुस्तकालय  एव्म इस  महा विध्यालय  मे हरेक  अति आधुनिक सुविध्धा से सज्ज  होंगा ।
दमण एवं दीव और दादरा नगर हवेली के प्रशासक ने बताया की,  इस  महा विध्यालय  की  डीजाइन  के लिये देश विदेश  के  तकरिबन 80 ख्यातनाम  आर्टिटेको  के प्रेज़ेंटेंशन  मे  से  34  को चुना गया था,उन मे से 11 बाद मे  तिन बाद मे फाइनल यह  बेहतरिन  डीजाइन को  चुना गया   ।
वर्ष 1961 में दमण एवं दीव को पुर्तगालियों के शासन से मुक्ति मिलने के बाद अब तक दीव जिला में महाविद्यालय स्थापित न होने के कारण यहॉं के विद्यार्थियों को नजदीक शहर के महाविद्यालय में जाकर अध्ययन करना पड़ता था । परन्तु आज विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का वह सपना साकार हो गया कि दीव में ही महाविद्यालय होने पर उनके बच्चे  कहीं दूर इलाके में न जाकर यहीं दीव में ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे । यह तब संभव हुआ जब संघ प्रदेश में श्री बी.एस. भल्ला, भा.प्र.से. जैसे दूरदर्शी प्रशासक ने कार्यग्रहण किया । शिक्षा क्षेत्र के विकास कार्य में उनके अनुपम अनुभव से दीव वासियों को अनोखा तोहफा के रूप में महाविद्यालय जैसे अनुष्ठान प्राप्त हुआ । आज दीव के हर माता-पिता को गर्व हो रहा है कि उनके बच्चे अपने दीव में ही रहकर महाविद्यालय में अध्ययन कर सकते हैं । महाविद्यालय में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों की आंखों में ही नहीं, बल्कि आगामी वर्षों में महाविद्यालय में अध्ययन करनेवाले भावी विद्यार्थियों में मन में भी खुशियों की लहर उठ रही थी ।
माननीय प्रशासक महोदय ने इस महाविद्यालय की स्थापना के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयास को परिणामी बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के बारे में विचार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि दीव में बने बहुप्रतीक्षित इस महाविद्यालय के विद्यार्थी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर दीव में, सारे संघ प्रदेश में एवं देश में दीव का नाम रोशन करेंगे । यह महाविद्यालय उतरात्तर उन्नति के रास्ते अग्रसर होगा ।   इस अवसर पर  दीव समाहर्ता विक्रम सिन्ह मलिक्क,पोलिश अधिक्षक  रवि शर्मा,उप समाहर्ता तनविर अहमद,सी.ओ राकेश कुमार,दीव नगर परिशद अध्यक्ष  हितेश जी. सोलंकी, दीव जिल्ला पंचायत अध्यक्ष शशीकांत मावजी सोलंकी, तहेलदार चंद्रेश डी.वाजा, चारो  ग्राम पंचायत सरपंच,मत्स्य विभाग अधिकारी सुकल आंजनी, रामजी सोमा(पारस मणी),लकम जिवा, एवं  बड़ी संख्या में दीवकीजनता उपस्थित रही थी ।