जंडियाला गुरु (अमृतसर) 14 मई (साहिल सोनी) जहां प्रशासन द्वारा कर्फ्यू के दौरान दी गई छूट के लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं,वहीं बिना पास के वाहनों के आने जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। यह बात एसएसपी देहाती श्री विक्रमजीत दुग्गल ने भी दौरे के दौरान स्पष्ट रूप से कही थी कि किसी को भी वाहनों का उपयोग बिना किसी जरूरी वजह और बिना कर्फ्यू पास के नहीं करना है और ग्राहक सामान खरीदने के लिए पैदल बाजारों में आए, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं देखा जा रहा । लोगो को बिना किसी भी पास के वाहनों पर घूमते हुए देखा जा रहा है जो कानूनों की उलघ्ना है, कई स्थानों पर तो तीन तीन लोग एक वाहन पर बैठे दिखाई दिए, जिससे सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ रही है ,दुकानदारों ने भी इसका सख्त विरोध करते हुए कहा कि ज्यादातर ग्राहक वाहनों पर सवार होकर ही मार्किट में दाखिल हो रहे है जिससे बाजारों मै काफी भीड़ दिखाई देती है और भीड़ होने की वजह से पुलिस कर्म सारा बाजार सख्ती ते बंद करवा देते हैं ,जो दुकानें करने वालो के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। इसको देखते हुए पुलिस कर्मियों को सख्ती बरतने की जरूरत है ताकि कोई भी वाहन जिसके पास कर्फ्यू पास ना हो और बेकार घूम रहा हो उसके खिलाफ बनती करवाई करनी चाहिए ताकि कानूनों की उड़ रही धज्जियो को रोका जा सके।