केतन पटेल ने की  सीआरजेड नोटिफिकेशन पर समय अवधि बढाने की मांग 

दमन की जनता के लिए उपवास करे सांसद : केतन पटेल | Kranti Bhaskar

दमण. प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष केतन पटेल ने दमण-दीव में सीआरजेड के नये प्रारूप लागू करने पर अमादा संघ प्रशासन को उक्त नोटिस-मैप ड्राफ्ट की कमियों और जनता से सजेक्शन-आब्जेक्शन की कम समय सीमा जैसे नीतिगत पहलुओं की खामियों को दुरूस्त करने को कहा है । कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथारिटी, दमण-दीव के मेम्बर सेक्रेटरी संदीप कुमार सिंह को लिखे पत्र में पीसीसी प्रेसिडेंट केतन पटेल ने कहा कि -” पहले तो पब्लिक नोटिस में सीआरजेड जोन के लोकल बायलाज का नोटिफिकेशन नहीं है । और, सीआरजेड के नये प्रारूप के दायरे में लायी जाने वाली जमीनों के सर्वे नम्बर सीजेएमए मैप में स्पष्ट नहीं हैं । दूसरे, दमण-दीव की जनता को सुझाव और आपत्तियाँ प्रस्तुत करने का समय सिर्फ 15 दिन दिया गया है,जो पर्याप्त नहीं है । 2014 में जनता को 60 दिन का वक्त अपनी राय देने को मिला था । इसलिये सीआरजेड पब्लिक नोटिस पर लोगों से सजेक्शन-आॅब्जेक्शन देने की मौजूदा समय सीमा को 45 दिन बढाये जाने की जरूरत है ।  ” मालुम हो कि दमण-दीव में प्रशासन सीआरजेड-3 लागू करना चाहता है । 10 मई पब्लिक नोटिस जारी करके लोगों को 15 दिनों में अपना पक्ष रखने को कहा है ।