
दमण : संघ प्रदेश दमण-दीव कांगे्रस अध्यक्ष केतन पटेल ने गुरूवार को प्रशासक के सलाहकार एवं वित्त सचिव जे.बी. सिंह को विदायी दी. प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष केतन पटेल ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जे.बी. सिंह को फुलों का गुलदस्ता भेंट किया और उनके नये पदस्थापना के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि जे.बी. सिंह का तबादला हो चुका है.