
संघ प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
सिलवासा, सं. संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव के भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर एवं संयुक्त सचिव यू.टी. हितेश कुमार मकवाना से मुलाकात की. इस दौरान संघ प्रदेश दानह के सांसद नटू पटेल, दमण-दीव सांसद लालू पटेल, दानह भाजपा अध्यक्ष हसमुखभाई भंडारी, दमण भाजपा अध्यक्ष गोपाल टंडेल, दानह प्रभारी रघुनाथ कुलकर्णी, दानह संगठन मंत्री विवेक दाढ़कर सहित अन्य भाजपा प्रतिनिधि मौजूद थे. इस मौके पर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर एवं संयुक्त सचिव यू.टी. हितेश कुमार मकवाना के समक्ष दोनों संघ प्रदेशों की समस्याओं का विवरण किया. इस मुलाकात के दौरान सांसद नटू पटेल ने स्मार्ट सिटी के तीसरे सूची में सिलवासा का नाम शामिल करने पर जोर दिया साथ ही सिलवासा नगरपालिका के स्थानीय प्रशासन में स्थायीत्व एवं नगर के विकास के लिए दलबदल विरोधी कानून लागू करने की मांग की. संघ प्रदेश की सभी सरकारी नौकरियों में १९६१ से पूर्व के डोमिसाईल के आधार पर नियुक्ति की एवं दानह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के बारे में भी चर्चा की. साथ ही सिलवासा नगरपालिका का बजट बढ़ाने, प्रदेश में टैक्स बेनिफीट की मियाद खत्म होने के बाद उद्योगों को रोके रखने के लिए जीएसटी में १ प्रतिशत की छूट एवं ठोस नीति बनाने, सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए नोडल ऑफिसर की नियुक्ति, आदिवासी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आईआईटी, जेईईई, एनईईटी की सरकारी कोचिंग की व्यवस्था एवं रिंग रोड के लिए अतिरिक्त धनराशि का आवंटन के संबंध में चर्चा की. इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने सांसद नटू पटेल एवं प्रतिनिधि मंडल की रखी गयी सभी मांगों को ध्यान से सुना और दानह के आम लोगों के हित में भाजपा शासित केन्द्र सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. उम्मीद की जा रही है कि उपरोक्त मुद्दों पर गृह राज्यमंत्री जल्द ही उचित निर्णय लेंगे जिससे संघ प्रदेश के विकास को नया आयाम मिल सकेगा. उक्त जानकारी दानह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र देवरे द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.