कोस्टगार्ड द्वारा जमीन अधिग्रहण का पूरजोर विरोध, मरवड पंचायत सरपंच ने प्रशासक को सौंपा ज्ञापन  

कोस्टगार्ड द्वारा जमीन अधिग्रहण का पूरजोर विरोध, मरवड पंचायत सरपंच ने प्रशासक को सौंपा ज्ञापन   | Kranti Bhaskar
संघ प्रदेश दमण के मरवड गु्रप ग्राम पंचायत की सरपंच हसुमतीबेन आर. पटेल ने कोस्टगार्ड द्वारा जमीन अधिग्रहण का विरोध की है. इस संबंध में उन्होंने दमण-दीव, दानह प्रशासक प्रफुल पटेल से शुक्रवार को मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि दमण एक छोटा सा संघ प्रदेश है और यहां पर कोस्टगार्ड एयर स्टेशन स्थित है. पूर्व में कोस्टगार्ड द्वारा दमण का काफी विस्तार अधिकृत किया गया है. लेकिन अब हाल में फिर से कोस्टगार्ड द्वारा अधिक जगह जो मरवड पंचायत विस्तार एवं नगरपालिका के कथिरीया गांव की जमीन की मापी कर उसके अधिग्रहण की कार्यवाही, किसी भी प्रकार का नोटिस या किसानों को जानकारी दिये बिना किया गया है. इस संदर्भ में गत १२ जनवरी-२०१७ को दमण-दीव सांसद, दमण नगरपालिका अध्यक्ष, दमण जिला पंचायत अध्यक्ष, दमण-दीव कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष, दमण-दीव भाजपा उपाध्यक्ष, यूथ एक्शन फोर्स के अध्यक्ष, कडैया ग्रुप ग्राम पंचायत सरपंच एवं विविध संस्था के अध्यक्षों, राजनेताओं, गांव के किसानों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में एक खास ग्रामसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें उपस्थित सभी ने कोस्टगार्ड द्वारा अब फिर से अधिकृत किये जाने वाले जमीन संपादन का सख्त विरोध किया था. ग्रामसभा में उपस्थित तमाम लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्शाया था. सरपंच हसुमतीबेन आर.पटेल ने प्रशासक से इस संबंध में हस्तक्षेप कर किसानों की जमीन के अधिग्रहण को रोकने के लिए आग्रह की है. इस दौरान सरपंच हसुमतीबेन के अलावा उनके पति सोमाभाई, पंचायत सदस्य के साथ ही किसान मौजूद थे. सभी ने कोस्टगार्ड के इस कार्यवाही का विरोध किया. इसपर प्रशासक ने सभी को आश्वस्त कराया कि इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.