
सिलवासा संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली में गणेशोत्सव के नाम पर जबरन वसूली करने का मामला सामने आया है. इसमें खुद को गणेश भक्त बताने वाले कुछ लोगों ने एक बिल्डर की पिटाई की है. इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है. बताया जाता है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने वाले नटराजन जनार्दन राव का कार्यालय नरोली रोड पर स्थित प्रमुख दर्शन में है. यहां पर कुछ दिनों पहले उल्टन फलिया के सिद्धिविनायक युवा मित्र मंडल के लोगों ने उनसे गणेशोत्सव के नाम पर 11 हजार रूपये का स्लीप काटकर दिया था. तब नटराजन ने उनसे अपने इच्छानुसार दान देने की बात कही थी. इसके बाद मंडल के कुछ लोगों ने उन्हें बीच-बीच में पैसों के फोन किया और जबरदस्ती रूपयों की मांग की. इसी बीच बुधवार दोपहर में करीब एक बजे मंडल के नरेश अहिर एवं शुभम नामक दो लोग उनके ऑफिस में उगाही करने गये और जब नटराजन ने अपने इच्छानुसार चंदा दिया तो इनदोनों को बुरा लगा और दोनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया. फिर नटराजन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. इस बारे में पुलिस ने कहा है कि इस मामले में सख्ती बरती जाएगी और आरोपियों पर कार्यवाही होगी.