गृह राज्यमंत्री के साथ प्रशासक प्रफुल पटेल ने की दमण-दीव के योजनाओं की समीक्षा

Kranti Bhaskar - Daman News, Silvassa News, Vapi News and Valsad News | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रशासक प्रफुल पटेल ने की मुलाकात image 1
दानह प्रशासक विक्रम देव दत्त एवं दोनों प्रदेशों के सांसद भी रहें मौजूद
बुधवार को नई दिल्ली में गृह राज्यमंत्री के साथ दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल ने स्कीम, योजनाओं की समीक्षा की. इस मौके पर संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली के प्रशासक विक्रम देव दत्त के अलावा दमण-दीव सांसद लालू पटेल, दानह सांसद नटू पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार बुधवार को नई दिल्ली स्थित भारत सरकार के गृह मंत्रालय में गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर के साथ बैठक में दमण- दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल ने हिस्सा लिया. इस बैठक में दमण एवं दीव के योजना स्कीमों की समीक्षा की गई. बैठक में प्रशासक प्रफुल पटेल के साथ-साथ दमण-दीव के सांसद लालू पटेल, विकास आयुक्त जे. बी. सिंह, वित्त सचिव विक्रम सिंह मलिक, मुख्य अभियंता संजीव कुमार आदि उपस्थित थे. इस बैठक में दादरा एवं नगर हवेली की योजना स्कीमों की समीक्षा भी की गयी. बैठक में दादरा एवं नगर हवेली के सांसद नटूभाई पटेल एवं प्रशासक विक्रम देव दत्त भी मौजूद थे.