गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर से दानह भाजपा महामंत्री ने की मुलाकात

Kranti Bhaskar - Daman News, Silvassa News, Vapi News and Valsad News | महामहिम राष्ट्रपति से प्रशासक प्रफुल पटेल ने की मुलाकात  image 1
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री अनिल पटेल ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर से मुलाकात कर प्रदेश में आदिवासियों से जुड़ी विविध समस्याओं पर उनका ध्यानाकर्षण कराया है. महामंत्री अनिल पटेल ने गृह राज्यमंत्री के समक्ष प्रदेश में आदिवासियों पर विविध प्रकार के हो रहे अत्याचार जिसमें शैक्षणिक अधिकार, जमीन से संबंधित मुद्दों एवं पिछले १० वर्ष से कांट्रेक्ट एवं डेली वेजिस पर काम कर रहे शिक्षकों को रेग्युलर करने तथा उनके ६ माह के बाकी का पगार दिपावली से पहले दिलाने के लिए गृह राज्यमंत्री के समक्ष आवेदन किया. इसके साथ ही उन्होंने दानह के अन्य कई समस्याओं से भी गृह राज्यमंत्री को अवगत कराया. प्रदेश भाजपा महामंत्री अनिल पटेल के रजुआत को गंभीरता से लेते हुए गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर ने इस संबंध में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही शिक्षकों की समस्या का भी जल्द समाधान करने तथा दिवाली तक उन्हें पगार मिल जाये ऐसी व्यवस्था करने की बात कही है. इस अवसर पर अनिल पटेल के साथ दादरा नगर हवेली के सिटीजन काउंसिल के युवा नेता सन्नी भिमरा भी उपस्थित थे.