
जोधपुर। आबकारी विभाग ने ट्रांसपोर्ट नगर बासनी में स्थित एक कब्जाशुदा दुकान में छिपाकर रखी अवैध शराब से भरी 34 पेटियां बरामद की। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह लॉकडाउन में अवैध रूप से शराब सप्लाई कर रहा था।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर बजरंगसिंह के निर्देशानुसार लॉकडाउन की पालना में संयुक्त आबकारी रैड व धावों के तहत जिला आबकारी अधिकारी उदयभान चारण के नेतृत्व में सहायक आबकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राजपुरोहित व पोमाराम, जमादार नरपतसिंह, कांस्टेबल दिनेश रतन व आबकारी थाना पूर्व प्रभारी देवाराम चौधरी मय जाप्ता की संयुक्त टीम द्वारा आज ट्रांसपोर्ट नगर बासनी में स्थित दुकान में अवैध शराब संग्रहण की सूचना पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान वहां सालावास मार्ग में विनोद टैक्सटाइल्स के पास बासनी में रहने वाले चैनाराम पुत्र जयराम लोहार की कब्जाशुदा दुकान से 34 पेटी शराब बरामद हुई। इसमें से 22 में बीयर व 12 पेटियों में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। आबकारी विभाग ने वह शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।