जोधपुर में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला

एक और महिला की मौत, अब तक तीन महिलाओं सहित छह जने गंवा चुके है अपनी जान

जोधपुर। सूर्यनगरी में गत तीन दिन से कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती एक और महिला की संक्रमण से मौत हो गई। इस तरह शहर में अब तक तीन महिलाओं सहित छह जनों की करोना से मौत हो चुकी है।

नई सडक़ निवासी 56 वर्षीय जुबैदा पत्नी फारूक ने एमडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया है कि वह अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थी। उसे फेफड़ों औऱ श्वसन का गम्भीर रोग था। उसकी मौत के बाद उसके रहवासीय क्षेत्र को घेरे में ले लिया और पूरे क्षेत्र में सघन जांच अभियान शुरू किया गया है। इस क्षेत्र में अब घर-घर जांच की जा रही है। साथ ही मृतका के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले शनिवार व रविवार को कुछ घंटों के भीतर तीन मौत हुई थी। बताया गया है कि ज्यादातर मृतकों ने अपनी पुरानी बीमारियों की जानकारी छुपा कर रखी और ये गलती बहुत भारी पड़ी। इन लोगों ने घर-घर सर्वे में अपनी पुरानी बीमारी की जानकारी नहीं दी। नतीजतन इनका टेस्ट देरी से हुआ और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चंद घंटों बाद ही मौत हो गई।

बता दे कि जोधपुर में अब तक कोरोना संक्रमण से छह मौतें हुई है। गत 8 अप्रेल की देर रात एमडीएम अस्पताल में पहली मौत प्रतापनगर यूआईटी कॉलोनी निवासी लालचंद धनानी (77) की हुई थी। फिर 16 अप्रेल की रात एमडीएम अस्पताल में दूसरी मौत खेतानाड़ी मंडोर निवासी मोहम्मद हाफिज (56) की हुई। इसके बाद 25 अप्रेल की रात एम्स जोधपुर में मोहनपुरा पुलिया रातानाडा निवासी दिनेश परिहार (65) और उसके चंद घंटों बाद प्रतापनगर निवासी साठ वर्षीया रमजाना पत्नी मजीद की मौत हुई। रविवार दोपहर बाद महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती स्टेडियम के पास बंबा मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय रोशनआरा की मौत हुई। अब नई सडक़ निवासी जुबैदा पत्नी फारूक ने दम तोड़ा है।