मोहम्मद अशफाक खान M. 9636242100
27 अगस्त जोधपुर,
जोधपुर शहर जिला युवक कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंका
जोधपुर शहर जिला युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष हर्षिता राठौड़ ने बताया कि कोरोना के बीच नीट-जेईई परिक्षा आयोजित करने के खिलाफ अखिल भारतीय युवा के निर्देश पर युवक कांग्रेस ने नई सड़क पर जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में कैन्द्र सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
राजेंद्र सोलंकी ने कहा की देश में कोविड-19 के कहर के चलते नीट और जेईई की परीक्षा करवाना हजारों लाखों बच्चों की जान को खतरे में डालने के बराबर है जिला अध्यक्ष रियाज मोहम्मद ने कहा की विदेशों में स्कूले खोली गई जिससे हजारों बच्चे संक्रमित हुए यदि हम इस तरह की लापरवाही कर परीक्षाएं आयोजित करते हैं तो बच्चों की सेहत के लिए हानिकारक है
सूरसागर विधानसभा अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सांखला ने कहा नीट-जेईई कि परिक्षा को रद्द कर पहले कोरोना को कन्ट्रोल करने मे राज्य सरकारो की मदद करनी चाहिए
शहर विधानसभा अध्यक्ष अकमुदिन ने कहा केंद्र सरकार के अड़ियल रवैया के खिलाफ आज देश भर में पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इस मौके पर जिला कांग्रेस के महासचिव लियाकत अली रंगरेज पूर्व पार्षद शेर मोहम्मद लादू सिंह बिंज वाडिया इलियास मोहम्मद मनीष परिहार पुखराज देवराया अंकित गहलोत जावेद जिंदरान हर्षिता राठौर अल्ताफ हुसैन सूर्य प्रकाश अकमुद्दीन एजाज राज सैयद इरफान बेली अंकित गहलोत बब्बन भाई दीपक कच्वाह गौरव गहलोत आनंद मेघवाल मुकेश आसिफ गोरी शिवम भंडारी सूरज पाल सिंह वरुण वैष्णव विक्रमादित्य सहित यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे