ट्रक-कार में जोरदार भिड़ंत, ६ लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों में दो एनआरआई भी शामिल 

ट्रक-कार में जोरदार भिड़ंत, ६ लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों में दो एनआरआई भी शामिल  | Kranti Bhaskar
गुरुवार रात को वलसाड हाईवे पर घटित हुए एक सड़क हादसे में ६ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों में दो एन.आर.आई. भी शामिल है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी थी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई शुरू की थी. बताया जाता है कि गणदेवी में रहने वाली अंकिता हसमुख गांधी की शादी कैनेड़ा में रहने वाले युवक के साथ होने वाली थी. जिसके मद्देनजर गुरुवार को उसकी सासु मिनाक्षी प्रकाश गांधी और प्रकाश गांधी विदेश से आ रहे थे. जिन्हें लेने के लिये अपनी कार संख्या जीजे-15-सीडी-8351 से मानसी आनंद गांधी उसके पिता आनंद गांधी और कार चालक मिलन कुमार पटेल के साथ गुरूवार रात को मुंबई गई और वहां से अपने सास-ससुर को लेकर लौट रही थी. सुबह करीब 6 बजे वलसाड के सरोधी पुल के पास से गुजरते समय  कार चालक मिलन कुमार का कार से काबू हट गया और कार डिवाईडर से कूदाकर सूरत-मुंबई वाले टे्रक पर निकल गई और वहां सामने से आते एक टैम्पो संख्या जीजे-05-बीटी-2158 से जोरों से टकरा गई. कार इतनी जोरों से टकराई कि धमाके के साथ कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सवार सभी 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. अचानक हुए जोरों के धमाके से पास के होटल यूपी से और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और तुरंत ही 108 एम्बुलेंस एवं रूलर थाने में घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर रूलर पुलिस पहुंच गई और घटनास्थल पर सहायता काम शुरू किया और किसी तरह से सभी को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया. जहां सभी लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कार में सवार लोगों के परिजनों का सम्र्पक कर हादसे की जानकारी दी और परिजन वलसाड पहुंच गये. हादसे के बारे में रूलर थाने के पी.एस.आई. पटेल ने मामला दर्ज कराया है.
कार-टैम्पो की भिड़ंत में कार का आगे और पिछे का हिस्सा टूटकर बिखर गया था और पिछे बैठे यात्री तक की मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर मृतकों को बाहर निकाला और करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया था. मृतकों में नवसारी के दासवाड़ी रहवासी करीब २३ वर्षीय कार चालक मिलन पटेल, बिलिमोरा रहवासी हसमुख गांधी, मानसी आनंदभाई गांधी, आनंदभाई गांधी, प्रकाश पस्तागिया एवं मिनाक्षी पस्तागिया शामिल है. सूत्रों से जानकारी मिली कि गणदेवी में रहने वाली युवती अंकिता की शादी कुछ ही दिनों में कैनेड़ा में रहने वाले प्रकाश पस्तागिया के पुत्र से होने वाली थी और यहां समाज में शादी के प्रसंग में हाजिरी देने के लिये दोनों सास-ससुर आये. जिन्हें लेने वह एयरपोर्ट गई थी पर प्रकाश पस्तागिया और उनकी पत्नी मीनाक्षी को क्या मालूम था कि यह भारत यात्रा उनकी आखिरी यात्रा होगी और कभी लौटकर नहीं जा सकेेंगे. इस हादसे के बारे में हाईवे पर एक कार चालक ने जानकारी दी कि वह कार के पीछे ही आ रहा था और शायद कार चालक को निंद आ गई थी और झोंका आने पर वह कार से काबू खो बैठा और कार डिवाईडर पर चढ़ कर दूसरे ट्रेक पर निकल गई. अगर सामने से टेम्पो नहीं आता तो शायद हादसा इतना दर्दनाक नहीं होता. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कार्रवाई कर रही है.