जंडियाला गुरु (अमृतसर)14 मई (साहिल सोनी) डीसी अमृतसर ने जंडियाला गुरु की दुकानों को जो कर्फ्यू के दौरान खोलने की इजाजत दी थी उसमे आज कुझ बदलाव करते हुए जंडियाला गुरु की सभी दुकानों को खोलने की इजाजत देते हुए जंडियाला गुरु की सभी दुकानों को दो ग्रुप में बांट दिया गया, जैसेग्रुप ए और ग्रुप बीदोनों ग्रुपो की दुकानों को एक हफ्ते में 3-3 दिन खुलने की अनुमति दी है।जिससे साफ यह जाहिर होता है कि इसके द्वारा उन्होंने कर्फ्यू और भीड़ को मुख्य रखते हुए यह फैसला लिया है।इसके इलावा सैलून, बेओटी पार्लर, बार्बर शॉप, सपा सेंटर और अन्य मार्किट और माल पहले जैसे ही बंद रहेंगे।इस इजाजत के दौरान सभी दुकानों को खोलने का समय सुबह 7 बजे से दुपहर 3 बजे तक होगा। ग्रुप ए श्रेणी मै आने वाली दुकानें/-
स्पोर्ट्स,किताबो, स्टेशनरी के वस्तुएं की दुकानें।कपड़े, रेडीमेड, ड्रैक्लीन की दुकानें, टेलर,और सुनार की दुकानें आएगी।और ग्रुप ए में आने वाली दुकानेमंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खुलेगी। ग्रुप बी श्रेणी में आने वाली दुकानें/-ऑटो मोबाइल, व्हेकिल रिपेयर, टैरो को दुकानें, फर्नीचर, आदि।बाकी सभी दुकानें इस श्रेणी में आएगी।और ग्रुप बी में आने वाली दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेगी।