
दमण, सं. दमण नगरपालिका ने गुरूवार को स्थानीय स्वराज संस्था दिवस मनाया. इस अवसर पर नपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया साथ ही काउंसलरों एवं स्टॉफ के बीच संवाद हुआ और पुरस्कार भी बांटे गये. इस दौरान मुख्य रूप से दमण जिला समाहर्ता व म्युनिसिपल डायरेक्टर संदीप कुमार सिंह मौजूद थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार दमण म्युनिसिपल काउंसिल ने गुरूवार को स्थानीय स्वराज संस्था दिवस मनाया.
- काउंसिलरों एवं स्टॉफ में हुआ संवाद, वितरित किये गये पुरस्कार
इस मौके पर डीएमसी प्रेसिडेंट शौकत मिठाणी ने साथी काउंसलरों के साथ ध्वजारोहण किया और फिर नपा प्रमुख शौकत मिठाणी ने सभी को स्थानीय स्वराज संस्था दिवस की बधाई दी. परंपरा के तहत डीएमसी सरकार, काउंसलरों, स्टॉफ सभी ने आमने-सामने बैठकर बातें की. इस दौरान स्टॉफ ने अपनी समस्यायें, जरूरतें डीएमसी सरकार के समक्ष रखीं, जिसका उचित निदान करने का भरोसा दिलाया गया. इस मौके पर मॉडल स्कूल के बच्चों ने अपना प्रोफॉर्मेंस किया. इसी क्रम में म्युनिसिपल स्टॉफ को उनके सेवा योगदान के लिये पुरस्कृत भी किया गया. इस अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्वीज व अन्य प्रतियोगिताओं के सफल छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर उनका हौंसला बढ़ाया गया. कार्यक्रम में कलेक्टर व म्युनिसिपल डायरेक्टर संदीप सिंह, सीओ वैभव रिखारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष गोपाल टंडेल, महामंत्री वासू पटेल, काउंसलर अनिल टंडेल, चंद्रगिरी ईश्वर, तमन्ना मिठाणी, लक्ष्मीबेन टंडेल, मारियो लॉपिस, अस्पी दमणिया, खुशमन ढ़ीमर आदि मौजूद रहे. इस अवसर पर दमण नगरपालिका अध्यक्ष शौकत मिठाणी ने बताया कि हमने दमण शहर को खुले में मुक्त शहर यानि ओडीएफ शहर घोषित किया है.