दमण उद्योग संघ के अध्यक्ष बने सत्येन्द्र कुमार

दमण उद्योग संघ के अध्यक्ष बने सत्येन्द्र कुमार | Kranti Bhaskar
daman industries association, satyendra kumar daman
दमण : संघ प्रदेश दमण के उद्योग संघ के नये अध्यक्ष के रूप में सत्येन्द्र कुमार की नियुक्ति की गयी है. दरअसल सोमवार को दमण इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सोमनाथ स्थित डीआईए हॉल में हुई. जिसमें जहां डीआईए के नये अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का चयन हुआ वहीं उद्योगों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान पूर्व सांसद डाह्याभाई पटेल, प्रदेश कांगे्रस प्रमुख केतन पटेल सहित अन्य उद्योगपति मौजूद थे. जहां पर सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दिया.
जानकारी के अनुसार दमण उद्योग संघ के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए चुनाव का आयोजन हुआ. इस चुनाव के लिए १६ नामांकन पत्र दाखिल किये गये. जिसमें से दो खारिज किये गये, दो नामांकन पत्र वापस लिये गये और दो प्रत्याशी गैरहाजिर रहे. जिसके कारण १० प्रत्याशियों के बीच चुनाव कराया गया. दमण उद्योग संघ के अध्यक्ष के लिए पूर्व सांसद डाह्याभाई पटेल, रमेश कुंदनानी एवं सत्येन्द्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें से पूर्व सांसद डाह्याभाई पटेल ने अपना नामांकन वापस लिया. जबकि रमेश कुंदनानी एवं सत्येन्द्र कुमार दोनों एक-एक साल तक उद्योग संघ का पदभार संभालेंगे. जिसके चलते सत्येन्द्र कुमार को एक वर्ष तक उद्योग संघ का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि उद्योग संघ के उपाध्यक्ष के रूप में ईश्वरभाई पटेल, कोषाध्यक्ष के रूप में पवन अग्रवाल, सचिव के रूप में शरद पुरोहित, सह सचिव के रूप में छोटुभाई पटेल की नियुक्ति की गयी है. इस मौके पर उद्योग संघ के नये अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों को शुभेच्छा दी गयी. इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने दमण उद्योग संघ के हित में कार्य करने का भरोसा जताया. उन्होंने प्रदेश को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने का भरोसा जताया है.