
दमण-दीव काँग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी की 27 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाँजलि दी । प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष केतन पटेल ने दीव दौरे के दौरान सोमवार को दीव जिला काँग्रेस कमेटी के कार्यालय में आयोजित श्रद्धाँजलि कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये । पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी को याद करते हुए उन्हें सशक्त और समर्थ भारत का स्वप्नद्रष्टा बताया । उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने पंचायतीराज कानून बनाकर ग्राम पंचायतों को निर्णायक अधिकार दिलाये । देश को सूचना तकनीक से समृद्ध करके आधुनिक समर्थ भारत को विकासपथ पर अग्रसर कराया । इस दौरान दीव जिला काँग्रेस अध्यक्ष उमेश आर.बामणिया सहित युवा,महिला, एनएसयुआई, सेवादल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी जी की तस्वीर पर पुष्पाँजलि अर्पित की और राष्ट्र के प्रति उनके योगदानों को याद किया । दूसरी ओर प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष केतन पटेल के मार्गदर्शन में काँग्रेस भवन, मोटी दमण में हुए श्रद्धाँजलि कार्यक्रम में काँग्रेसियों ने राजीव गाँधी जी को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये । काँग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी जी को देश में सूचना क्राँति का प्रणेता बता़या और कहा कि देश में कंप्युटर,इंटरनेट, मोबाइल फोनंस की तरक्की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी जी की देन है । देश की एकता और अखंडता एवं वैश्विक शाँति प्रयासों के लिये राजीव गाँधी जी ने अपना बलिदान दिया । कृतज्ञ राष्ट्र ऐसे महान सपूत को हमेशा याद रखेगा ।