
प्रशासक प्रफुल पटेल को कांगे्रस अध्यक्ष केतन पटेल ने लिखा पत्र
दमण, सं. संघ प्रदेश दमण-दीव प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष केतन पटेल ने दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल को एक पत्र लिखकर प्रदेश के मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी करने की मांग की है. केतन पटेल ने अपने पत्र के जरिये प्रशासक को अवगत कराया है कि संघ प्रदेश दमण-दीव को कुल १० सीटें आवंटित की गयी है. जिसमें ५ मेडिकल सीट (४ जनरल एवं १ सीट एस.सी. के लिए आरक्षित है), बीडीएस के लिए २ सीट, आयुर्वेदिक के लिए १ सीट तथा होमियोपैथिक के लिए २ सीट आवंटित की गयी है. केतन पटेल ने कहा है कि संघ प्रदेश दमण-दीव में जनसंख्या में वृद्घि हुई है जिसमें शिक्षित युवा भी शामिल है. ऐसे में उपरोक्त आवंटित सीटों की संख्या काफी कम है. अब जरूरी हो गया है कि यह सभी आवंटित सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके. केतन पटेल ने प्रशासक को यह भी अवगत कराया है कि दमण जिला में अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) की संख्या अधिक है. लेकिन एसटी उम्मीदवारों को मेडिकल सीट में आरक्षण नहीं मिला है. ऐसे में कांगे्रस अध्यक्ष ने प्रशासक से आग्रह किया है कि मेडिकल सीटों में एसटी उम्मीदवारों के लिए भी सीट आरक्षित की जाये. कांगे्रस अध्यक्ष केतन पटेल ने प्रशासक प्रफुल पटेल से दमण-दीव की जनता के हित में उपरोक्त सभी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी कराने का अनुरोध किया है.