
दमण. आनर मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा रविवार को ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने येलो, ब्लू, रेड बेल्ट की परीक्षा दी गई। इस परीक्षा का संचालन मास्टर एलेक्जेन्डर थॉमस एवं मास्टर फीलिया एलेक्जेन्डर ने किया। इस अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ दमण एन्ड दीव के प्रेसिडेन्ट ई रोजारियो, एवं डीएमसी काउन्सीलर अस्पी दमणिया ने बच्चों को कलर बेल्ट सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस बेल्ट परीक्षा में वैदिक डेन्टल कॉलेज, वात्सल्य स्कूल, कोस्ट गार्ड स्कूल, सार्वजनिक स्कूल और होली ट्रिनिटी स्कूल के छात्रों ने भाग लिया।