
सिलवासा : स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली के बच्चों की जानलेवा बीमारी खसरा एवं रूबेला को जड़ से नष्ट करने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का शुभारंभ गत 2 अगस्त-2017 को दमण-दीव, दादरा एवं नगर हवेली के प्रशासक प्रफुल पटेल ने किया था. इस टीकाकरण अभियान में संघ प्रदेश के 9 माह से 15 वर्ष तक के सवा लाख बच्चों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है. इस अभियान के प्रगति के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डॉ.वी.के. दास निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, दमण-दीव एवं दादरा नगर हवेली ने कहा कि यह टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक प्रदेश में चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के स्कूलों में टीकाकरण सत्र चलाया जा रहा है. अभी तक प्रदेश के 58841 बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है. जो की अभी तक के निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत है. टीकाकरण अभियान के बारे में अधिक जानकारी देते हुए राज्य टीकाकरण अधिकारी दादरा एवं नगर हवेली डॉ. ए. के. महला ने बताया की अभी तक जो टीकाकरण किया गया है वह सफल रहा एवं किसी भी बच्चें में दुष्परिणाम नहीं पाया गया. अभी स्कूलों में टीकाकरण अभियान चल रहा उसके बाद जो भी बच्चे इन सत्रों में छूट गए उनका टीकाकरण संबंधित प्राथमिक आरोग्य केन्द्र के अंतर्गत विशेष सत्र लगाकर किया जायेगा. इस संबंध में डॉ.वी. के. दास, निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, दमण-दीव एवं दादरा नगर हवेली ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि जो भी बच्चे का टीकाकरण बाकी है. वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अपने बच्चे को यह टीका लगवाएं और उन्हें खसरा एवं रूबेला जैसी प्राणघातक बिमारियों से सुरक्षित करें. प्रदेश के किसी भी अभिभावकों को इन टीकाकरण के बारे में कोई भी जानकारी हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से अथवा टोल फ्री नंबर 104 से संपर्क करें.