दीव में डिजीटल धन मेला १२ को, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक 

दीव में डिजीटल धन मेला १२ को, कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक  | Kranti Bhaskar
संघ प्रदेश दीव में आगामी १२ फरवरी को डिजीटल धन मेला का आयोजन होगा. इस संदर्भ में गुरुवार को दीव जिला समाहर्ता पी.एस.जानी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार के गाईडलाईन के तहत भारत देश के अलग-अलग राज्यों में डिजीटल धन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में संघ प्रदेश दीव में भी भव्य रूप से डिजीटल धन मेला मनाया जाएगा. इसके लिए गुरुवार को समाहर्ता पी.एस.जानी की अध्यक्षता में कांफ्रेंश हॉल में बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारियों एवं बैंकों के मैनेजरों की उपस्थिति में डिजीटल धन मेला को भव्य रूप से आयोजित करने के संदर्भ में रूपरेखा तय की गयी.
डिजीटल धन मेला आगामी १२ फरवरी को सुबह १० बजे से शाम ५ बजे तक दीव स्थित पद्मभूषण ग्राउंड में आयोजित होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री पी.पी.चौधरी मौजूद रहेंगे. साथ ही सेलिब्रेटी में गुजराती अभिनेत्री चांदनी चोपड़ा भी मौजूद रहेंगी. इस मेला में दीव के तमाम बैंकों के स्टॉल लगाये जायेंगे. बैंकों की भूमिका एकाउंट खोलने एवं नये-नये एप्लीकेशन डाउनलोड कराने वगैरह स्टॉलों में होगा. प्रशासन के विभागों में पुलिस सभी व्यवस्था निभायेगी जबकि हेल्थ डिपार्टमेंट, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी. फूड एवं पानी की भी व्यवस्था की जाएगी. इस मेला में राज्य स्तर के लॉ एंड जस्टीस एवं इलेक्ट्रीक एवं इन्फोरमेशन टेक्नोलॉजी के मंत्री पी.पी.चौधरी दोपहर साढ़े ३ बजे से शाम ५ बजे तक मौजूद रहेंगे. इस दौरान डिजीटल धनमेला विषय पर हुए स्पर्धा के विजेताओं को मंत्रीजी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इसके साथ ही मंत्री पी.पी.चौधरी अपना संबोधन भी व्यक्त करेंगे. इस डिजीटल धन मेला को सफलता मिले इसके लिए कलेक्टर ने सभी का सहयोग मांगाकर भव्य रूप से इसे मनाने का आग्रह किया है. बैठक में चीफ ऑफिसर राकेश कुमार, मामलतदार चंद्रहास वाजा, हेल्थ ऑफिसर डॉ. महेश वैश्य, असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ एज्युकेशन रामजी जादव, शिक्षणाधिकारी अनिल सोलंकी, दिलावर मंसूरी, फॉरेस्ट ऑफिसर गायकवाड़, जोनल ऑफिस के हितेशभाई, पीएसआई लॉयड एंथोनी, टूरिज्म विभाग के महेन्द्र चौहाण, इलेक्ट्रीक इंजीनियर परेश पटेल, बालभवन डायरेक्टर प्रेमजीत बारिया, राजभाषा के डॉ. कौशिक, आरटीओ संदीपभाई, सिटी सर्वे के राणा बारिया, शिक्षक जिग्नेश, शिक्षिका प्रतिभाबेन स्मार्ट, सीडीपीओ गायत्रीबेन, एसबीआई के अधिकारी, एचडीएफसी बैंक के विशाल वैष्णव सहित अन्य लोग मौजूद थे.