सीआरजेड एवं ब्लैक सेंड के संबंध में जिला समाहर्ता विक्रम सिंह मलिक के साथ चर्चा

दमण : संघ प्रदेश दीव स्थित समाहर्तालय में शुक्रवार को दमण-दीव सांसद लालू पटेल ने सीआरजेड एवं ब्लैक सेंड के संबंध में जिला समाहर्ता विक्रम सिंह मलिक के साथ चर्चा किया. इस मौके पर दमण-दीव भाजपा अध्यक्ष गोपाल टंडेल, जिला पंचायत अध्यक्ष शशिकांत सोलंकी, किरीट वाजा, विनोद जाधव एवं भाजपा के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.