
संघ प्रदेश दमण के दुनेठा पंचायत में शुक्रवार को ग्रामसभा का आयोजन हुआ. जिसमें बुनियादी सुविधाओं के विकेन्द्रीकरण एवं जनसमस्यांओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान दुनेठा पंचायत की ओर से जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किया गया. ग्रामसभा में युवाओं के लिये क्रिकेट ग्राउंड, पंचायत कार्यालय के निर्माण, सरपंच को कार्यकारी अधिकार दिलाने सहित के मुद्दे उठाये गये. जानकारी के अनुसार दमण के दुनेठा पंचायत में शुक्रवार को ग्रामसभा हुई. इसमें नये वित्त वर्ष के एक्शन प्लान को सामने रखा गया. इस दौरान ग्रामजनों ने बुनियादी सुविधाओं के विकेन्द्रीकरण के साथ गांव से जुड़ी लोक समस्यायें उठायीं. युवाओं ने क्रिकेट ग्राउंड की समस्या रखी. इस दौरान पंचायती सदस्यों ने ग्राम पंचायत के नये व्यवस्थित कार्यालय की मांग की और पंचायत एवं सरपंच को वित्तीय एवं कार्यकारी शक्तिय़ां प्रदान करने पर जोर दिया. इस अवसर पर उपस्थित बीडीओ धर्मेश दमणिया ने सबकी बातें को सुना और इन बातों को प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान दुनेठा सरपंच सविताबेन पटेल, उपसरपंच रसीलाबेन हलपति, पंचायत सदस्य भारतीबेन हलपति, धर्मिष्ठाबेन पटेल, नितिन बाबू, हरेश भानुशाली, अमिताबेन पटेल, केतन बाबू पटेल, पंकज कामली के अलावा मोहन नानूभाई पटेल, सागर रामू पटेल, दिनेश मणिलाल पटेल सहित के अग्रणी एवं ग्रामीणों की मौजूदगी रही. ग्राम सभा के बाद पंचायत की ओर से जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण भी किया गया.