आसनसोल. पर्बत पुरुष बाबा दसरत मांझी के पुण्यतिथि पर पूरे देश के भाति पश्चिम बंगाल में भी स्वर्गीय बाबा दशरथ मांझी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर, पूरे राज्य में बाबा के लिए भारत रत्न के माग ऊठी। पश्चिम बंगाल के पुरूलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्धमान मालदा, बर्धमान, एवं आसनसोल सहित अन्य क्षेत्र में इस दौरान सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सिंटू भुईया ने कहा कि बाबा दशरथ मांझी युवको के लिए प्रेरणा स्रोत है। यह चिंता का बिषय है कि आज तक उन्हें भारत रत्न नही दिया गया जिसके वो हकदार है। इसलिए आज उनकी पुण्यतिथि के दिन हमने केंद्र की सरकार से बाबा दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग की है।