
दमण : होटल दरिया दर्शन के संचालक नवीन फेटा ने अपने स्वर्गीय पिता कानजीभाई फेटा की पंद्रहवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को टाटावाड़ी अंधशाला में अंधजनों को भोजन कराया. साथ ही इन सभी अंधजनों को कपड़े भी प्रदान किये. इस मौके पर फेटा परिवार के नवीन कानजी फेटा, केसरबेन कानजी फेटा, पद्मावती नवीन फेटा, धीरू धुका, पुष्पाबेन धुका और सगे-संबंधियों के साथ कलगाम हनुमान मंदिर के ट्रस्टी लल्लूभाई एवं मित्रों की मौजूदगी रही. कानजीभाई फेटा के सुपुत्र नवीन फेटा ने बताया कि हम पिछले कई वर्षों से अपने दिवंगत पिताश्री की पुण्यतिथि पर यहां अंधशाला के बच्चों को भोजन-वस्त्र दान करते आ रहे हैं. इससे हमें सुकून मिलता है. इन सभी के आशीर्वाद से हम आगे बढ़ें और ये भी स्वस्थ-निरोग रहें, यही इच्छा है. इस प्रोग्राम की अनुमति देने के लिये हम अंधशाला मैनेजमेंट के अक्षयभाई का आभार व्यक्त करते हैं. अगले साल इससे अच्छा कार्यक्रम करने की हमारी कोशिश होगी.