दमण, सं. संघ प्रदेश दमण-दीव के पूर्व सांसद डाह्याभाई पटेल ने गुरुवार को दाभेल विस्तार से पदयात्रियों को शिरडी के लिए रवाना किया. जानकारी के अनुसार दमण के दाभेल स्थित कुंभार फलिया में सांई पदयात्रियों का दल शिरडी की यात्रा हेतु रवाना हुआ. जिसमें ७० से ८० सांई भक्तों की मौजूदगी रही. पूर्व सांसद डाह्याभाई पटेल ने सांई भक्तों को सुखद यात्रा की शुभेच्छा देकर रवाना किया. बता दें कि दमण के सभी क्षेत्रों से हर वर्ष हजारों सांई भक्त पदयात्रा के जरिये शिरडी पहुंचकर सांईबाबा के दरबार में अपना शीश झुकाते है. दाभेल के कुंभार फलिया के सांई भक्त प्रदेश की सुख एवं समृद्घि की मंगल कामना के साथ शिरडी की पैदल यात्रा पर रवाना हुए है.