
वापी : सोश्यल मीडिया के फेसबुक पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने से वापी में एक धर्म के लोगों में रोष व्याप्त है. जिसके मद्देनजर एन.सी.पी. पार्टी के पदाधिकारियों ने बुधवार को मामलतदार को आवेदन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रोज अब्दुल अजीज शेख ने अपनी फेसबुक आई.डी. लुट लो शेख पर एन.सी.पी. पार्टी के उपप्रमुख की नियुक्ति की गयी, इस प्रकार की एक पोस्ट फेसबुक पर पोस्ट की थी. जिससे एक व्यक्ति की फर्जी आई.डी. जेक-जेक ने मुस्लिम समाज के लोगों पर अभद्र टिप्पणी कर समाज के बीच विवाद करने की कोशिश की है. इससे समाज के लोगों में नाराजगी है. इस संदर्भ में एन.सी.पी. पार्टी के वलसाड जिला माईनोरिटी सेल के प्रमुख अब्दुल मालिक शेख एवं वापी शहर के उपप्रमुख अब्दुल अजीज शेख सहित कई एन.सी.पी. पदाधिकारियों ने वापी मामलतदार को लिखित रूप में आवेदन सौंपकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है, साथ ही वलसाड कलेक्टर को भी इस संदर्भ में पत्र लिखकर अवगत कराया है.