
वापी : गुजरात के बनासकांठा एवं पाटण में बाढ़ की वजह से जानमाल का नुकसान हुआ है. इन पीडि़तों को वलसाड जिला की स्वै’िछक संस्थाओं एवं विविध एसोसिएशनों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा करीब 2825 राहत किट्स के ट्रकों को जिला समाहर्ता सी.आर.खरसाण ने हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया. इस कीट में गेहूं, चावल, दाल, तेल, मोमबत्ती, ताड़पत्री जैसी जीवन जरूरियात की चीजों का समावेश है. बुधवार को भेजे गये सहाय किट्स में वलसाड डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक ने 500, सरदार भिलाडवाला बैंक द्वारा 500, मरचन्ट एसोसिएशन वलसाड द्वारा 825 किट्स के साथ ही बिल्डर एसोसिएशन वलसाड द्वारा 1000 नंग कंबल एवं 500 नंग तारपोलिन एवं जलाराम संस्थान वापी द्वारा 225 धोती एवं 282 साडियों का सहाय मिला है.
कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को किया रवाना
इसके अलावा क्वोरी एसोसिएशन, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सौराष्ट्र कडवा पाटीदार समाज, उमिया सोश्यल ट्रस्ट, वलसाड तालुका होलसेल एवं रिटेल व्यापारी मंडल, आनंद प्लास्टिक वगैरह का भी सहयोग प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर निवासी अधिक कलेक्टर कमलेश बोर्डर, वलसाड के प्रांत अधिकारी, मामलतदार रामभाई, वलसाड डिस्ट्रिक्ट बैंक के कांतिभाई पटेल, बिल्डर एसोसिएशन के किशोरभाई भानुशाली, राजेशभाई भानुशाली एवं अशोक भानुशाली, व्यापारी एसोसिएशन के समीरभाई मपारा, दाताओं सहित अग्रणियों की उपस्थिति रही.