
वापी : गत सप्ताह भिलाड आरटीओ के पास हुई लूट मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ा है. अब इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को पकड़ लिया है. जैसा कि आप जानते है कि पिछले मंगलवार को सुबह में जब आरटीओ के रेवेन्यू टैक्स का रूपये लेकर कर्मी बैंक में जमा करने जा रहे थे तब एक टोयोटा क्वालिस कार से आये अज्ञात पांच लोगों ने गाड़ी का कांच तोड़कर बंदूक की नोक पर टाटा सूमो गाड़ी में से रूपयों भरा पटरे की पेटी और कपड़े का बैग जिसमे 1 करोड़ 14 लाख 43 हजार रुपये थे वह लूटकर फरार हो गये थे. इस मामले में पुलिस ने अथक प्रयासों के बाद गत 8 अक्टूबर को भिलाड नंदीगांव की सीमा में नेशनल हाईवे न.8 पर से नाकाबंदी कर एक मारुति सुजुकी डिज़ायर संख्या जीजे-01-डी-एक्स-8907 और हुंडई की इयोन कार संख्या डीडी-03-जी-1404 को पकड़ा और उसमें से आरोपी मोहम्मद अल्ताफ संतोष राजपूत उर्फ छोटू हिरदेश राजपूत, रहवासी-सम्राट नगर मुम्ब्रा के साथ ही नज़ीर अहमद वलीउल्लाह सैयद, रहवासी शिवड़ी मुम्बई मुल रहवासी उत्तरप्रदेश और संदीप वेदू पाटील, रहवासी अहमदाबाद मुल रहवासी नंदुरबार महाराष्ट्र को पकड़ा और इनके पास से लुटा हुआ नगद रूपये 1करोड़ 14 लाख 43 हजार रुपये में से 78 लाख बरामद किया था. आरोपी अल्ताफ और नज़ीर अहमद से पूछताछ में यह पता चला था कि वापी का एक स्थानिक आरोपी भी इस मामले में शामिल है जो लूट के इस घटना के बाद से हार्डअटैक आने से हॉस्पिटल में भर्ती है. जिसके बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था और 15 अक्टूबर तक रिमांड मंजूर किया गया. पुलिस जांच में गुरूवार को आरोपी सगीर अहमद उर्फ मेजर उर्फ डंडो उर्फ अज़ीज़ अंसारी, रहवासी-छीरी पुल बालाजी कॉम्प्लेक्स और उसका साला शब्बीर नसरल्लाह शेख, रहवासी छीरी पुल बालाजी कॉम्प्लेक्स वापी को हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद एलसीबी टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही लूट के दौरान उपयोग की गयी होण्डा एक्टिवा बाइक जिसकी कीमत 10,000 रूपये एवं करीब एक हजार रूपये की एक मोबाइल सहित कुल 11000 रूपये का मुद्दामाल बरामद किया है. मामले में आगे की जांच वलसाड एल.सी.बी. के पुलिस इंस्पेक्टर एम.एम.सरवैया कर रहे हैं.