भीमपोर पंचायत के खेल महोत्सव का भव्य समापन 

भीमपोर पंचायत के खेल महोत्सव का भव्य समापन  | Kranti Bhaskar
संघ प्रदेश दमण के भीमपोर ग्रुप ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का रविवार को भव्य समापन हो गया. इस खेल महोत्सव में स्कूल के छात्रों के लिए दौड़, रिले दौड़, कोथडा दौड़, स्लो-साईकिल, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, बतक चाल, चेस, कैरम, त्रिपगी दौड़, रस्सी खींच एवं कबड्डी और छात्राओं के लिए भी दौड़, रिले दौड़, कोथडा दौड़, स्लो-साईकिल, लंबी कूद, गोला फेंक, सुई-धागा, सिक्का शोध, बेड़ा बेलेन्स, संगीत खुरसी, नींबू-चम्मच, चेस, कैरम, त्रिपगी दौड़, रस्सी खींच एवं कबड्डी प्रतियोगिता की गयी. साथ ही भीमपोर पंचायत विस्तार में रहने वाले पुरुषों के लिए 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चेस, कैरम, रस्सी खींच, वॉलीबॉल, कबड्डी एवं 50 साल से ज्यादा आयु के लिए झड़पचाल और महिलाओं के लिए दौड़, गोला फेंक, चेस, कैरम, सुईधागा, सिक्का शोध, बेडू बेलेन्स, संगीत कुर्सी, नींबू चम्मच एवं 50 साल से ज्यादा आयु के लिए झड़प चाल की प्रतियोगिता की गयी. सभी स्पर्धाकों ने बढ़चढ़ कर खेलों में हिस्सा लिया और बड़ी मात्रा में लोगों ने उपस्थित रहकर स्पर्धकों का हौंसला बढ़ाया.
रविवार को खेलोत्सव के समापन अवसर पर उपस्थित दमण के हेड ऑफ स्पोर्ट्स किशन कुमार, स्पोर्ट्स ऑफिसर कांतिभाई पटेल और कडैया पंचायत के डेप्युटी सरपंच भरत पटेल का सरपंच निर्मलाबेन ने पुष्पगुच्छों से स्वागत किया. इसके बाद विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को हेड ऑफ स्पोर्ट्स एवं सी.ई.ओ. डीएमसी किशन कुमार, कांतिभाई पटेल, भीमपोर पंचायत सरपंच निर्मलाबेन पटेल, डेप्युटी सरपंच नरेन्द्रभाई पटेल, पंचायत के सभी सदस्यों, जय जलाराम भक्त मंडल के प्रमुख जयेशभाई (दीपकभाई) के. पटेल और कडैया पंचायत के डेप्यूटी सरपंच भरत पटेल के हाथों शिल्ड एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. इस खेल महोत्सव का संचालन करते हुये विरेन्द्र एस. पटेल ने खेल महोत्सव को पंचायत का सराहनीय कदम बताते हुये सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों एवं विभागों का आभार व्यक्त किया. उक्त जानकारी भीमपोर ग्राम पंचायत के उपसरपंच द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.