मच्छी मार्केट में केतन एनजीओ ने आईस बॉक्स का किया वितरण 

मच्छी मार्केट में केतन एनजीओ ने आईस बॉक्स का किया वितरण  | Kranti Bhaskar
Ketan NG, Ketan patel
दमण : केतन एन.जी.ओ. एवं डॉ. रमणिकलाल मेडिकल रिलीफ एंड रिसर्च ट्रस्ट द्वारा मोटी दमण माछीमार महिलाओं में आईस बॉक्स वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां केतन एनजीओ एवं डॉ. रमणिकलाल मेडिकल रिलीफ एंड रिसर्च ट्रस्ट के अध्यक्ष केतन पटेल एवं उपाध्यक्ष अमी केतन पटेल की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. इस दौरान करीब 57 माछीमार महिलाओं में बॉक्स का वितरण किया गया.