
वापी. 26 अप्रैल को मथुरा से लापता 13 वर्षीय किशोर को वापी जीआरपी ने उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है। शनिवार को वापस आए किशोर के पिता ने बच्चे को सही सलामत पाकर जीआरपी के प्रति आभार व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को नया नाग लाल डंपीर रोड मथुरा निवासी असगर अली का 13 वर्षीय पुत्र अफजल नमाज के लिए घर से निकला था। नमाज पढ़ने के बाद वह जब लौट रहा था तो चार नकाबपोश ने उसका अपहरण कर लिया और उसकी पिटाई कर पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में उसे बंद कर दिया। बच्चे के अनुसार बदमाशों ने उसे धमकी दी कि यदि वह शौचालय के बाहर निकलेगा तो उसकी खूब पिटाई की जाएगी। दूसरी तरफ बच्चे के घर न लौटने पर असगर अली ने स्थानीय थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया है कि शुक्रवार को पश्चिम एक्सप्रेस जब वापी स्टेशन पहुंची तो शौचालय में शोर करने पर 2 यात्रियों ने दरवाजा खोला।
अफजल ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दोनों यात्रियों को दी तो दोनों ने उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया ।जीआरपी ने बच्चे से पूरी जानकारी लेकर मथुरा में उसके परिजनों को सूचित किया। इसके बाद उनके आने तक बच्चे को समाज सेवी झंडा चौक निवासी इंतखाब खान के पास रखा था। शनिवार को बच्चे के पिता असगर अली और उसके चाचा वापी पहुंचे और जीआरपी से संपर्क किया। जिसके बाद जीआरपी ने इंतखाब खान को सूचित कर बच्चे को स्टेशन पर बुलाया और सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया । जहां बच्चे ने अपने साथ हुई पूरी घटना बताई ।बच्चे को सकुशल पाकर उसके परिजनों ने जीआरपी और इंतखाब खान का धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि इंतखाब खान इससे पहले भी ट्रेन में लावारिस हालत में मिले बच्चों को जीआरपी के अनुरोध पर अपने पास रख चुके हैं और सकुशल उनके परिवारजनों को सौंप चुके हैं । इसके अलावा इंतखाब खान लावारिस शव के अंतिम संस्कार में भी योगदान देते हैं ।उन्होंने भी बच्चे के सकुशल अपने पिता के पास पहुंच जाने पर खुशी जताई और कहा कि आगे भी जब उन्हें मौका मिलेगा इस तरह के कार्य करते रहेंगे।