
वापी : वलसाड जिला में महिला सशक्तिकरण पखवाड़ा मनाने के अंतर्गत मोरारजी देसाई ऑडिटोरियम में जिला समाहर्ता सी.आर.खरसाण की अध्यक्षता में स्वच्छता महिला जागृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्राम्य एवं शहरी विस्तारों में कचरा का योग्य निकाल करने के पद्धति को महत्व देने एवं सप्ताह में एक दिन स्वच्छता कार्य के लिए कॉलेज के एन.एस.एस. विद्यार्थियों को अपना योगदान देने का अनुरोध किया. स्वच्छ वातावरण में रहने से स्वास्थ्य अच्छा रहने के साथ रोग पर काबू पाया जा सकता है. मलेरिया एवं डेंगू जैसे रोगों पर नियंत्रण पाने पानी भरे खड्डों को भरने एवं घर में भी पानी भरे बर्तनों नियमित रूप से साफ करने की बात कही. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने भी महिलाओं को जागरूक किया. वहीं नगरपालिका प्रमुख सोनलबेन सोलंकी ने जीवन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए ग्राम, नगर, शहर को स्वच्छ रखने के लिए सभी के सहयोग की आशा व्यक्त की. इस अवसर पर जिला ग्राम विकास एजेंसी के निदेशक बी.के.वसावा ने महिला स्वच्छता एवं जागृति दिवस के विषय पर प्रासंगिक उदबोधन किया. इस अवसर पर एच.एन.कॉमर्स कॉलेज वलसाड की प्रो. डॉ. दक्षाबेन ठाकोर एवं डॉ.आर.डी.गोहिल ने आरोग्य, स्वच्छता, स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स देकर बिमारियों से बचने के बारे में जानकारी दी. इस दौरान ओ.डी.एफ. नगरपालिकाओं के प्रमुखों एवं ग्राम पंचायत के सरपंचों को उपस्थित अधिकारियों के हाथों सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वक्त्व्यं दिया. कार्यक्रम में वापी नगरपालिका प्रमुख टीनाबेन हलपति, पारडी नगरपालिका प्रमुख गीताबेन एम.पटेल, महिला सरपंचों, सखी मंडल की आंगनवाड़ी की बहनों, एन.एस.एस. के विद्यार्थियों सहित काफी संख्या में महिलायें मौजूद थी.