माछी महाजन स्कूल के खेलोत्सव में छात्रों की दिखी खेल प्रतिभा 

माछी महाजन स्कूल के खेलोत्सव में छात्रों की दिखी खेल प्रतिभा  | Kranti Bhaskar
संघ प्रदेश दमण स्थित माछी महाजन स्कूल का वार्षिक खेलोत्सव शनिवार को मनाया गया. जिसमें आयोजित विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार दमण के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माछी महाजन इंग्लिश एवं गुजराती मीडियम स्कूल का शनिवार को वार्षिक खेलोत्सव मनाया गया. माछी महाजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कथिरिया में यह खेलोत्सव दोपहर करीब ढ़ाई बजे से शुरू हुआ. माछी महाजन के माधवभाई टंडेल, पूर्व ट्रस्टी भुलाभाई ढ़ागरा और माछी एज्युकेशन सोसायटी के पूर्व चेयरमैन कांजीभाई ढ़ागरा के साथ इस खेलोत्सव का उद्घाटन किया. इस मौके पर माछी महाजन और एज्युकेशन सोसायटी के कर्णधारों ने छात्रों को भाईचारे और खेल भावना से खेलने की सीख दी. खेलोत्सव की शुरुआत झंडारोहण और मशाल जलाकर की गयी. इसमें छात्रों ने दौड़, कूद, खोखो सहित की खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखायी. माछी महाजन के अग्रणियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने खेलोत्सव में पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. इस  मौके पर श्री माछी महाजन एज्युकेशन सोसायटी के चेयरमैन धर्मेश टंडेल, वाईस चेयरमैन मकन टंडेल, सेक्रेटरी हरजी टंडेल, ज्वाइंट सेक्रेटरी हरेश टंडेल, खजांची धर्मेन्द्र मलबरी, पूर्व चेयरमैन प्रेमाभाई दमणिया, प्रेमाभाई प्रभाकर, प्रमोदभाई दमणिया, काउंसलर चंद्रगिरि ईश्वर, दामिनी वुमेंस फाउंडेशन की अध्यक्ष सिंपल टंडेल, गुजराती एवं अंग्रेजी माध्यम के प्रिंसिपल वगैरह मौजूद रहे. इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला भी बढ़ाया गया.