
दमण. दमण माछी समाज के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को गोपाल टंडेल की
अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज की मंजूरी के लिए प्रशासक प्रफुल पटेल को
पुष्पगुच्छ देकर उनका आभार व्यक्त किया।
ज्ञातव्य है कि प्रशासक प्रफुल पटेल के अथक प्रयासों से संघ प्रदेश दमण
एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली को केन्द्र सरकार से मेडिकल कॉलेज की स्थापना का
उपहार मिला है। प्रदेश की जनता के हित में हुए इस फैसले से लोगों में विशेष
खुशी है। इसलिए माछी समाज के लोगों ने प्रशासक से मिलकर उनका आभार व्यक्त
किया।
दरअसल प्रशासक प्रफुल पटेल जनहितैषी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण
कर रहे हैं। चाहे प्रदेश की शिक्षा का सवाल हो या स्वास्थ्य सेवाओं का या फिर प्रदेश के
संरचनात्मक ढांचे को सुदृढ करने की बात हो, हर दिशा में माननीय प्रशासक ठोस कदम
उठा रहे हैं।