यूथ कांगे्रस के प्रतिनिधियों ने नपा सीओ से की मुलाकात 

यूथ कांगे्रस के प्रतिनिधियों ने नपा सीओ से की मुलाकात  | Kranti Bhaskar
संघ प्रदेश दमण के दुनेठा गांव में गुजरात से कचरा लाकर डालने के मामले में मंगलवार को दमण-दीव यूथ कांगे्रस के प्रतिनिधियों ने दमण नगरपालिका सीओ कृष्ण कुमार से मुलाकात की. इस दौरान यूथ कांगे्रस अध्यक्ष मयंक पटेल, जिला अध्यक्ष सनी दमणिया, उपाध्यक्ष तरंग पटेल एवं पार्थ पटेल सहित युवा कांगे्रस के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में यूथ कांगे्रस के प्रतिनिधियों ने बताया कि मंगलवार को हमलोग नपा सीओ से मिलकर आरटीआई के माध्यम से यह जबाब मांगा है कि जब इस प्रस्ताव को पास किया गया था तब कितने काउंसलर मौजूद थे और उनका एटेंडेंस रजिस्टर भी मांगा गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ नपा अध्यक्ष एवं सीओ के माफी मांगने से कुछ नहीं होगा बल्कि जो भी  काउंसलर इस प्रस्ताव को पास कराने में शामिल थे उनसभी लोगों को दमण की जनता से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि एशिया की पुरानी नगरपालिका में दमण नपा का नाम आता है. लेकिन नपा द्वारा क्या दमण को कचरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. एक तरफ जहां भाजपा द्वारा स्वच्छ भारत का नारा दिया जाता है वहीं दमण को कचरा बनाने का प्रयास नगरपालिका द्वारा किया जा रहा है जो उचित नहीं है.