जयपुर। झुंझुनूं बाइपास स्थित यूनिक श्री के नए प्रोजेक्ट यूनिक अनमोल की लॉन्चिंग संत रतिनाथ महाराज की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर सीकर के सांसद सुमेधानंद महाराज, विधायक रतन जलधारी भी मौजूद थे।
समूह के निदेशक विभिषेक सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट शहर की प्राइम लोकेशन पर है। यहां मात्र 7.99 लाख रुपए में घर का सपना पूरा होगा। इसके साथ ही 12.60 लाख में एलआईजी फ्लैट मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए 30 मई तक बुकिंग की जा रही है। यूनिक अनमोल में सीनियर सिटीजन कॉर्नर, ओपन जिम, वॉक वे, लैंडस्केप आदि की सुविधाएं हैं।
चितवन का भूमि पूजन
आरएसआर ग्रुप की मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जगतपुरा स्थित चितवन आवासीय योजना का शिलान्यास उद्योगमंत्री राजपाल सिंह शेखावत, सांसद रामचरण बोहरा, संसदीय सचिव डॉ. कैलाश वर्मा एवं ग्रुप के प्रमुख रामसिंह राजावत ने किया। इस मौके पर निदेशक देवव्रत सिंह राजावत ने बताया कि इस योजना में कमजोर आर्य वर्ग के लिए आवास बनाए जाएंगे। इस अवसर पर ग्रुप के सीईओ विशाल व्यास भी उपस्थित थे।