राष्ट्रीय विकास यात्रा में संघ प्रदेशों को बनायेंगे हमराह : प्रशासक

राष्ट्रीय विकास यात्रा में संघ प्रदेशों को बनायेंगे हमराह : प्रशासक | Kranti Bhaskar
संघ प्रदेश दमण में गुरुवार को धूमधाम के साथ देश का ६८वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बांदोडकर स्टेडियम में राजकीय समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें संघ प्रदेश दमण-दीव, दानह के प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस समारोह में प्रशासक ने दमण की जनता को संबोधित भी किया. साथ ही समारोह में दमण पुलिस विभाग, कोस्टगॉर्ड, आई.आर.बी., विभिन्न स्कूल के छात्रों द्वारा प्रशासक के समक्ष परेड का प्रदर्शन किया गया. समारोह में स्वतंत्रता सेनानी को स्वास्थीय कार्ड वितरित भी किया गया.
जानकारी के अनुसार प्रशासक प्रफुल पटेल ने 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बांदोड़कर स्टेडियम में ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर उन्होंने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी. प्रशासक ने राष्ट्रीय विकास की तस्वीर पेश करते हुए संघ प्रदेशों को भी इस विकास यात्रा में तेजी से अग्रसर कराने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. इसके पूर्व प्रशासक ने सांसद लालू पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नागरिकों की मौजूदगी में तिरंगा फहराया. इसके बाद प्रशासक ने परेड का निरीक्षण किया और पुलिस, रिजर्व बटालियन, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस वालंटियरों की सलामी ली. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. इस अवसर पर विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर आधारित झांकियां भी पेश की गयी. प्रशासक ने शानदार मार्चपास्ट, परेड के लिये पुरस्कार भी प्रदान किये तथा उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं का अभिवादन भी किया. गणतंत्र दिवस के इस राजकीय समारोह में वित्त सचिव एवं कलेक्टर विक्रम सिंह मलिक, एआईजीपी मेघना यादव, विकास आयुक्त जे.बी सिंह, सांसद लालू पटेल, उपकलेक्टर करणजीत वड़ोदरिया, मामलतदार सागर ठक्कर, बीडीओ धर्मेश दमणिया, चार्मी पारेख, किशन कुमार, बीजेपी अध्यक्ष गोपाल दादा, कांगे्रस प्रमुख केतन पटेल, भाजपा महामंत्री वासू पटेल, भाजपा नेता विशाल टंडेल, दमण नगरपालिका प्रमुख अनिल टंडेल, उपप्रमुख परसीस दमणिया, काउंसलर शौकत मिठाणी, तमन्ना शौकत मिठाणी, जयंती पटेल, सलीम मेमन, हीरालाला, सांसद पत्नी तरुणाबेन पटेल सहित जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक अग्रणियों, सरकारी अधिकारियों, स्वतंत्रता सेनानी और उनके  परिजन एवं अन्य नागरिकों की मौजूदगी रही.