
संघ प्रदेश दमण के विभिन्न विस्तारों में स्थित स्कूलों में रोमियोगिरी करने वालों की अब खैर नहीं है. क्योंकि दमण पुलिस ने अब ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने का मन बना लिया है. दमण पुलिस अधीक्षक मेघना यादव एवं एसडीपीओ रविन्द्र शर्मा के आदेशानुसार दमण के अलग-अलग स्कूलों में रोमियो करने वालों पर पुलिस ने आंखें लाल की है. इसे लेकर अब पुलिस ने पेट्रोलिंग शुरू कर दिया है. इस दौरान यदि स्कूलों के पास कोई भी ऐसे अराजकतत्व या रोमियो नजर आयेंगे तो उनके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी.