वलसाड एन.सी.पी. की टीम ने प्रभारी प्रफुल पटेल से की मुलाकात

वलसाड एन.सी.पी. की टीम ने प्रभारी प्रफुल पटेल से की मुलाकात | Kranti Bhaskar
Valsad, Vapi NCP, valsad vidhan sabha
वापी : वलसाड जिला एन.सी.पी. की टीम ने गुजरात एनसीपी प्रभारी प्रफुल पटेल से मुलाकात की. इस दौरान विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की गयी. जैसा कि आप जानते है कि एन.सी.पी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और गुजरात प्रदेश के प्रभारी व राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल के सूचना से वलसाड जिला के सामाजिक कार्यकर्ता और वलसाड जिला माईनोरिटी प्रमुख अब्दुल मलिक शेख को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है. जिसे ध्यान में रखकर अब्दुल मलिक शेख की वलसाड जिले की टीम कई कार्य कर रही है. इस संदर्भ में एन.सी.पी. गुजरात राज्य के प्रभारी एवं राज्यसभा के सांसद प्रफुल पटेल ने अब्दुल मालिक की टीम को अहमदाबाद स्थित कार्यालय पर बुलाया था. इस दौरान वलसाड जिला की टीम के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की गयी. इसके साथ ही पार्टी को समग्र जिले में मजबूत बनाने की बात की गयी. इस मुलाकात में एन.सी.पी. के विधायक जयंत बोस्की एवं गुजरात राज्य के कोर कमेटी के सदस्य यूसुफभाई परमार मौजूद थे. पार्टी के कई दिग्गज नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल मालिक शेख को राज्यस्तर पर कोई पद दिया जाएगा और इसके लिए संभवत: चुनाव के पहले फैसला हो सकता है. इस मुलाकात में और कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी.