
वापी : बुधवार को वलसाड जिला कांगे्रस समिति द्वारा कारोबारी मीटिंग का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार वापी टाउन के सीनियर सिटीजन हॉल में बुधवार दोपहर में वलसाड जिला कांगे्रस समिति द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेता और कार्यकर्ताओं के बीच मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में वलसाड जिला कांगे्रस प्रमुख और पूर्व सांसद किशन पटेल, कपराडा तालुका के विधायक जीतुभाई चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री तुषार चौधरी, वापी शहर कांगे्रस प्रमुख निमेष वसी, वापी नगरपालिका विरोध पक्ष नेता खंडूभाई पटेल और काउंसलर पिरुभाई मकरानी जैसे दिग्गज नेता उपस्थित रहें. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांगे्रस को मजबूत करने व जीताने की अपील की गयी. कांगे्रस नेता विशालभाई ने केंद्र में चल रही सरकार को जुमला देने वाली सरकार बताया और कहा कि यह अमीर लोगों को चलाने वाली सरकार है. नोटबंदी के बाद से कितने लोग बेरोजगार हो गए है. अंत में कांगे्रस पार्टी को आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में बहुमति से विजय करने की बात की.