वलसाड के 80 गांव मिशन अंत्योदय के तहत होंगे गरीब मुक्त, समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक 

वलसाड के 80 गांव मिशन अंत्योदय के तहत होंगे गरीब मुक्त,  समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक  | Kranti Bhaskar
Valsad Collector meeting
वलसाड : मिशन अंत्योदय योजना अंतर्गत महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर आगामी  2 अक्टूबर 2019 तक वलसाड जिला के 80 गांवों को गरीबी से मुक्त बनाया जाएगा. इस मिशन के आयोजन के संबंध में कलेक्टर सी.आर. खरसाण की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला टास्कफोर्स कमेटी की एवं आगामी 1 से 15 अक्टूबर 2017 के दौरान आयोजित होने वाले ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई. बैठक में समाहर्ता ने कहा कि वलसाड जिला के 80 गांवों को गरीबी मुक्त करने के लिए इस विस्तार के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा आये, गांव में स्वास्थ्य सेवाओं मिलें, 100 प्रतिशत शिक्षक, घर-घर शौचालय, रास्ता, पानी वगैरह बुनियादी सुविधाओं राज्य सरकार के नियत किये गये मानक के तहत समय मर्यादा में मिलें इस प्रकार का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही जो कोई संस्था, औद्योगिक गृहों, एसोसिएशन, मंडल जो गांव को दत्तक लेना चाहते हो, उनके लिए भी की जाने वाली कार्यवाही जल्द करने को कहा. ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किये जाने वाले कार्य के बारे में भी चर्चा-विचारणा कर सभी अधिकारियों को उनसे जुड़ी कार्य का सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें इस बारे में सुचारू आयोजन करने की बात कही. जिला ग्राम विकास एजेंसी के निदेशक ने मिशन अंत्योदय के बारे में जिला में हुए एवं होने वाले कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही आगामी 1 से 15 अक्टूबर 2017 के दौरान ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता सप्ताह मनाने के आयोजन के संबंध में भी संबंधित विभागों को करने वाले कार्य के बारे में अवगत कराया. इस बैठक में जिला विकास अधिकारी गौरांग मकवाणा, निवासी अधिक कलेक्टर कमलेश बोर्डर, उप जिला विकास अधिकारी वी.सी. बागुल सहित टास्कफोर्स कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति रही.