
वापी जीआईडीसी पुलिस स्टेसन के सूत्रों के पास से मिली जानकारी के अनुसार , वापी जीआईडीसी विस्तार के जे टाइप में से कल गत रात्रि के जीआईडीसी पुलिस ने पेट्रोलिंग के दरमियान एक दारु से भरा टेम्पो पकड़ा
जीआईडीसी पुलिस को मिली निजी सुचना के मुताबित जीआईडीसी के जे टाइप विस्तार में पेट्रोलिंग में थी. उस दरमियान रात को एक टेम्पो नंबर जीजे १५ एक्स १२९० प्रसार हो रहा था. तब पुलिस टेम्पो शंका लगी तो टेम्पो को पुलिस रुकवाने की कोशिस की तो टेम्पो चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया था उसके बाद टेम्पो की तलासी लेना शुरू किया तो टेम्पो में दारु जत्था भरा हुआ था .उसके बाद टेम्पो के अंदर तलासी करने पर टेम्पो के कुछ भाग में कचरा भरा हुआ था उसमे भी शराब छुपाई हुई थी उसके बाद पुलिस ने टेम्पो को अपने कब्जे लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की जिसमे मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो के अंदर ३ लाख ४८ हजार की दारु का जत्था भरा हुआ था यह शराब कहा से लाई गई और कहा लेकर जा रहा था उसकी अभी पुलिस को कोई जानकारी नही मिली हे